राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को सावन (श्रावण) माह की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि सावन का पूरा महीना भगवान महादेव श्री शिव की आराधना के लिए समर्पित माह है। श्रद्धालुजन भगवान श्री शिव की पूजा-आराधना करते हैं। विश्व भर के मंदिरों-देवालयों में उमाशंकर की उपासना की जाती है। सुश्री उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।