रायपुर -केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दुर्ग-नवारायपुर-आरंग सड़क और रायपुर-दुर्ग के बीच ग्रीनफील्ड सिक्सलेन सड़क बनने में डेढ़ साल विलंब है। सड़क पूरी होने की अंतिम तारीख 30 जून 2026 है। प्रारंभ होने में एक-दो महीने और लग जाएंगे। गडकरी ने लोकसभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल के अतारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सड़क में दुर्ग और पाटन फुंडा में ही इंटरचेंज दिया जाएगा। उसके बाद यह सड़क सीधे आरंग में ही खुलेगी।