रायपुर- 9 साल बाद अभनपुर से रायपुर मेमू ट्रेन चलेगी। पीएम नरेद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू अभनपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 5.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। 31 मार्च से रायपुर से अभनपुर के बीच दो मेमू नियमित चलेगी। रायपुर से नवारायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे एक मेमू सुबह एक शाम को चलाएगी। मेमू ट्रेन का किराया 10 रुपए रहेगा।

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार के मुताबिक मेमू रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर में रुकेगी।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

पहली ट्रेनः रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.18 बजे मंदिर हसौद, 9.32 बजे सीबीडी, 9.50 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.28 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेनः रायपुर से शाम 4.20 बजे रवाना होकर 4.39 बजे मंदिर हसौद, 4.52 बजे सीबीडी, 5.10 बजे केंद्री व 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। फिर यहां से 6.10 बजे रवाना होकर 6.18 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी, 6.45 बजे मंदिर हसौद, 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here