कटरा- चार दिन से जम्मू रीजन का कठुआ जिला आतंकियों और सुरक्षा बलों की गोलीबारी से सहमा हुआ है, लेकिन वहां से 128 किमी दूर स्थित माता वैष्णो देवी के धाम कटरा में इसकी रत्तीभर भी सुगबुगाहट नहीं है। यहां की हवा में जयकारों की गूंज है।

यात्रा मार्ग पर 6 लंगर, 24 घंटे सेवा, रोज 50 हजार लोगों का खाना अर्द्धकुंवारी में प. बंगाल से आए भक्त योगेश चौधरी श्राइन बोर्ड के लंगर से प्रसाद खाकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि अविस्मरणीय माहौल है। लंगर में आप कभी भी जाओ, गर्म खाना ही मिलेगा। सीईओ गर्ग के मुताबिक इस बार भीड़ ज्यादा है, इसलिए तीन अतिरिक्त लंगर शुरू किए हैं। कुल 6 लंगर हैं, जहां रोज 50 हजार लोगों के लिए खाना बन रहा है। यहां 24 घंटे की सेवा है। कोई भूखा नहीं जाएगा।

चार दिन से जम्मू रीजन का कठुआ जिला आतंकियों और सुरक्षा बलों की गोलीबारी से सहमा हुआ है, लेकिन वहां से 128 किमी दूर स्थित माता वैष्णो देवी के धाम कटरा में इसकी रत्तीभर भी सुगबुगाहट नहीं है। यहां की हवा में जयकारों की गूंज है।

यात्रा मार्ग पर 6 लंगर, 24 घंटे सेवा, रोज 50 हजार लोगों का खाना अर्द्धकुंवारी में प. बंगाल से आए भक्त योगेश चौधरी श्राइन बोर्ड के लंगर से प्रसाद खाकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि अविस्मरणीय माहौल है। लंगर में आप कभी भी जाओ, गर्म खाना ही मिलेगा। सीईओ गर्ग के मुताबिक इस बार भीड़ ज्यादा है, इसलिए तीन अतिरिक्त लंगर शुरू किए हैं। कुल 6 लंगर हैं, जहां रोज 50 हजार लोगों के लिए खाना बन रहा है। यहां 24 घंटे की सेवा है। कोई भूखा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here