बिहार के आरा स्टेशन पर एक सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्या गोली मारकर कर दी और दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। मृतकों में अनिल कुमार और उनकी बेटी आयुषी है. आयुषी दिल्ली में एमबीए की तैयारी करती थी. वो होली की छुट्टी के बाद वापस दिल्ली जा रही थी। मर्डर करके खुद आत्महत्या करने वाला अमन है।
स्कूल में साथ पढ़ता था सिरफिरा
आरा जंक्शन ट्रिपल मर्डर को लेकर प्राथमिक चर्चा यह है कि छात्रा और सिरफिरा युवक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उसी समय से अमन कुमार उर्फ आकाश छात्रा से एकतरफा प्यार करता था. बाद में छात्रा दिल्ली चली गयी थी. उसके बाद भी वह उससे प्रेम करता रहा. आयुषी के आरा वापस नहीं आने से अमन कुमार उर्फ आकाश खफा था. अमन को अपना प्यार छीन जाने का डर सता रहा था.
मास्क लगाकर पीछा करते हुए पहुंच गया स्टेशन
बताया जा रहा है कि गुस्साए अमन ने छात्रा का पीछा किया और स्टेशन तक पहुंच गया था. मास्क लगाए अमन कुमार को छात्रा पहचान नहीं सकी थी. उसी का फायदा उठा कर अमन ने फुट ओवरब्रिज पर पहले छात्रा के पिता को पीछे से सर में नजदीक जाकर गोली मार दी. उसके बाद छात्रा के चेहरे पर दायीं तरफ गोली मार दी. अंत में उसने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि अमन छात्रा के साथ चल रहे उसके भाई को पहचान नहीं सका. उसके कारण उसकी जान बच गई.