दुर्ग के अजाक थाने में पोस्टेड DSP के खिलाफ 21 साल की युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है। डीएसपी का नाम विनोद मिंज बताया जा रहा है,
आरोप है कि डीएसपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया। युवती ने पद्भनाभपुर थाने में डीएसपी के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

युवती ने बताया है कि साल 2024 में उसकी मुलाकात डीएसपी के साथ हुई थी।DSP से मुलाकात दोस्ती में बदल गयी, दोनों की एक दूसरे से मुलाकात होने लगी। इस बीच डीएसपी ने युवती के साथ शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती को भी डीएसपी पसंद थे, इसलिए उसने हामी भर दी। जिसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनना शुरू हो गया। कई बार डीएसपी ने अलग-अलग जगहों पर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच जब युवती ने शादी की बात कही, तो डीएसपी ने सीधे इनकार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी विनोद पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। लेकिन वो युवती से यही कहता रहा कि वो कुंवारा है। युवती ने जब शादी के लिए दवाब बनाया, तो उसकी पिटाई कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here