UP Minister AK Sharma News: यूपी के मऊ में बुधवार शाम ऊर्जामंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। उस वक्‍त मंत्री समारोह में ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे विशिष्ट कार्य गिनवा रहे थे कि अचानक लाइट चली गई। उन्होंने थोड़ी देर अंधेरे में भाषण दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ऊर्जा मंत्री जब असहज हो गए तो वहां से लौटने गए। हद तो तब हो गई जब अंधेरे के चलते उन्हें मोबाइल टार्च की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ और जेई को सस्पेंड कर दिया। एसई और एक्सईएन के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने उपलक्ष्‍य में मऊ में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्‍सव में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम मऊ पहुंचे थे। शाम लगभग सात बजे हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ स्थित हनुमान घाट वह एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच बिजली गुल हो गई। आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में लगभग सात मिनट तक बत्ती गुल होने से हड़कंप मच गया। इससे नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह, जेई ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर मऊ में 25 से 27 मार्च तक सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन और उपलब्धियों के प्रदर्शन और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। पहले दिन के कार्यकम में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव और दूसरे दिन पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। तीसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री एके शर्मा अपने गृह जनपद में पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here