RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या मामले के दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा दिलाने के लिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार एक्शन में आ गई है. सोमवार को इस मामले में दोषी संजय रॉय को निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन, समाज का एक बड़ा वर्ग इस अदालती फैसले से संतुष्ट नहीं है. वह संजय रॉय के लिए फांसी की सजा चाहता है. इसी कड़ी में मंगलवार को ही ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता हाईकोर्ट में संजय रॉय को दी गई उम्रकैद की सजा को चुनौती दी और मांग की कि उसे फांसी की सजा दी जाए.

राज्य के एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने जस्टिस देबांग्शु बसाक की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच के सामने संजय रॉय के लिए फांसी की सजा की मांग की. संजय रॉय को सेशंस कोर्ट ने दोषी पाया और उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. संजय रॉय को सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि यह मामला ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में नहीं आता है. इस फैसले पर पश्चिम बंगाल सरकार ने निराशा व्यक्त की और कहा था कि कोलकाता पुलिस के हाथ में यह केस होता तो फांसी की सजा सुनिश्चित की गई होती.

सीबीआई कर रही जांच
बीते साल 9 अगस्त को घटी इस घटना ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया था. मामले की प्रारंभिक जांच कोलकाता पुलिस ने की थी और बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था. संजय रॉय को बलात्कार और हत्या से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दोषी पाया गया था. ट्रायल कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई और पीड़िता के माता-पिता को 17 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here