कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थानों में उन्नयन एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान की जानी है जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं मंे सुरक्षित संस्थागत प्रसव को ध्यान में रखते हुए जिले के विकासखण्ड बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़ में 18 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में पुराने प्रसव टेबल की जगह नये अत्याधुनिक लेबर टेबल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा प्रदाय किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गर्भवती माताओं को बेहतर सुविधाजनक प्रसव की सुविधा के लिए पुराने प्रसव टेबल की जगह हाईड्रोलिक तकनीक की टेबल उपलब्ध कराया गया है। जिससे सुरक्षित प्रसव की सुविधा बेहतर होने पर संस्थागत प्रसव में बढोतरी होगी।