मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज विकासखंड मरवाही के ग्राम कुम्हारी में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक अगस्त से 13 अगस्त तक जिले में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। वजन त्यौहार कार्यक्रम में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गंभीर कुपोषित श्रेणी के बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार भी उपस्थित थे।