संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे आज बीआईटी पहुंचे। यहां विभागीय परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। संभागायुक्त ने यहां परीक्षा की व्यवस्था की मानिटरिंग की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहां अभी 26 अधिकारी परीक्षा दे रहे हैं। इनमें रेवेन्यू से 7 अधिकारी, कामर्शियल टैक्स से 11 अधिकारी, एक्साइज से 4 और 4 रजिस्ट्री से संबंधित अधिकारी परीक्षा में बैठे हैं। संभागायुक्त ने परीक्षा की मानिटरिंग में लगे अधिकारियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है। समय पर परीक्षाओं का नियमानुसार आयोजन किया जा रहा है। संभागायुक्त ने कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी नियमानुसार परीक्षा संचालित हो, इसकी विशेष रूप से मानिटरिंग करते रहें।