जिले में अनुसूचित जनजातियों की समस्याओं, सुझावों एवं मांगों के संबंध में बेहतर क्रियान्वयन एवं नीति निर्माण हेतु विगत दिनों कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के सभी जनजातीय समाज प्रमुखों से बैठक आयोजित कर उनके समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की थी। उक्त बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर आदिवासी विकास शाखा द्वारा अनुसूचित जनजातियों से प्राप्त सुझावों, समस्याओं एवं मांगों के त्वरित निराकरण एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने हेतु प्रभारी क्षेत्र संयोजक देवेन्द्र बघेल को नोडल अधिकारी नियुक्त (मो.न. +91-9424291501) किया गया है एवं प्रभारी मंडल संयोजक विकासखण्ड बड़ेराजपुर परदेशी मरकाम (मो.न. +91-8463856005) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः किसी भी अनुसूचित जनजातियों से संबंधित वर्ग के संबंध में समस्या, सुझाव एवं मांगे होने पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here