विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मंत्रीगण, संसदीय सचिव, प्रतिनिधियों ने वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश वासियों को आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न गांव से आए ग्रामीण हितग्राही वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से जुड़े। विधायक एवं कलेक्टर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अधिकारियों ने जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस दौरान सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सूरजपुर भ्रमण के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा पर अमल करते हुए आज विशेष पिछड़ी जनजाति जनजाति के युवाओं को सहायक ग्रेड 3 एवं वाहन चालक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान की। इसी तरह आदिवासी दिवस के अवसर पर वन अधिकार पत्रों का भी वितरण किया गया। कलेक्टर सुश्री आरा ने वन अधिकार पत्र वितरण, मुख्यमंत्री श्री बघेल के सूरजपुर भ्रमण के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विभिन्न विभागों में शासकीय नौकरी में भर्ती संबंधी एवं आदिवासियों हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी। श्री खेलसाय सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य की सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्हें रोजगार सहित अन्य अधिकार प्रदान करने के लिए पेसा कानून बनाया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े ने बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर हितग्रोहियों को लभान्वित किया जा रहा है जो कि सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here