प्रदेश का पहला संयुक्त ग्राम सभा के लिए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों धमतरी के नगरी स्थित ग्राम सभा लिखमा, मैनपुर और बनियाडीह को मिला। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में इन तीनों ग्राम सभाओं को कुल 1780.87 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है। जिले की ओर से यह अधिकार पत्र जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी के साथ ग्रामसभा अध्यक्ष लिखमा श्री दुलार सिंह सामरथ, मैनपुर श्री रमेश कुमार नेताम और ग्रामसभा अध्यक्ष बनियाडीह श्री नरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त किया। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के तहत मगरलोड के सिंगपुर निवासी श्री विजय कुमार नेताम की सीधी भर्ती आदिवासी विकास विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर हुई है। डीसीए और एम.ए. हिन्दी शैक्षणिक योग्यताधारी श्री विजय कुमार नेताम को भी मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसे पाकर श्री नेताम अभिभूत हो गए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर अपने उद्बोधन में प्रदेश के सभी महापुरुषों का स्मरण किया, जिनकी स्वतंत्रता संग्राम और आजादी में महती भूमिका रही। उन्होंने आगे कहा कि यूनाइटेड नेशन की घोषणा अनुरूप प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश में आदिवासियों के हितों के संरक्षण का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से नए रायपुर में 25 एकड़ जमीन में संग्रहालय बनाया जा रहा है। पिछले साल उसका भूमिपूजन किया गया था और निर्माण कार्य जारी है। इस मौके मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की। उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में विश्व आदिवासी दिवस की सबको बधाई भी दी। ज्ञात हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आदिवासियों के रहन सहन, कला, संस्कृति, व्यंजन, बोली आदि से संबंधित पुस्तकों का विमोचन करते हुए हर्ष भी जताया। इसके साथ ही आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित आदि विद्रोह सहित अन्य पुस्तकों, ग्राम सभा जागरूकता अभियान का कैलेंडर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (कांकेर के चारागांव) के वीडियो का विमोचन भी किया। राज्य स्तर पर आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में जहां मंत्रीगण, विभागीय सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं जिला स्तर पर जनपद पंचायत नगरी में वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती अराधना शुक्ला, जनपद सदस्य श्री उमेश देव, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, आदिवासी विभाग और अन्य विभाग के अधिकारी एवं हितग्राही बड़ी संख्या में हिस्सा लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here