छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने शासन द्वारा जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, आदिवासी समाज के प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक, हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राही, स्कूली बच्चे उपस्थित हुए तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य समारोह से जुड़े।