मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत संचालित पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कक्षा सातवीं के बच्चों से बातचीत कर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। संस्कृत की किताब सुरभि से उन्होंने बच्चों को पाठ पढऩे के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ रहे हैं और आपकी पढ़ाई उत्कृष्ट होनी चाहिए। इसके लिए मेहनत करें। उन्होंने अंग्रेजी की किताब से कविता सुनाने के लिए बच्चों से कहा। प्रभारी सचिव ने बच्चों को नई किताब शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को ऐसे सिखाएं कि आपको जिंदगी भर याद रहे। उनसे प्रतिदिन प्रश्र पूछे, जिससे उन्हें याद रहेगा। आप बच्चों के भविष्य को गढ़ रहे हैं। यह बहुत जरूरी है कि उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाएं।
प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कक्षा 10वीं में बच्चों से विज्ञान से संबंधित प्रश्र पूछे। खाने के सोडा का सूत्र, टमाटर में कौन सा एसिड होता है जैसे प्रश्र पूछकर उनके शिक्षा के गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुसार मेहनत करें। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए बताया कि जिस तरह ट्रेन को पता होता है कि मंजिल कहा है, उसी तरह जीवन में आगे बढऩे के लिए आपको अपना लक्ष्य तय करना होगा। प्रतिदिन अध्ययन करने पर कोई भी विषय कठिन नहीं लगेगा। उन्होंने रसायन एवं जीव विज्ञान लैब का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह, स्कूल की प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here