पूरे देश व राज्य की भांति बालोद जिले में भी आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने हेतु सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को चीरस्मरणीय बनाने हेतु स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण गंजपारा बालोद में शाम 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जा रहा है। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस की संध्या देश के नामचीन एवं राज्य व नगर के सुप्रसिद्ध कवियों की कविता पाठ से सजने वाली है। इस कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुनील जोगी (दिल्ली), श्री अमन अक्षर (भोपाल), श्रीमती अंकिता सिंह (गुरूग्राम), श्री गजेन्द्र प्रियांशु (बाराबंकी), श्री अभय निर्भिक (लखनऊ), श्री अशोक चारण (राजस्थान), श्री मिथलेश शर्मा (बालोद), श्री आलोक शर्मा (दुर्ग) और श्री श्यमा कश्यप बेचैन (सरगुजा) अपनी उपस्थिति के साथ ही शहीदों के नाम अपनी कविताओं से शमा संजोएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here