प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को कवर्धा नगर पालिका के समनापुर मार्ग में आयोजित रामधुनी में शामिल हुए और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर श्री लक्ष्मी नारायाण मंदिर पहुंच कर छत्तीसगढ़ के विकास और समृद्धि के लिए आशीर्वाद भी मांगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री अशोक सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित कवर्धा शहर के गणमान्य नागरिक, वन विभाग, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।