पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् जांजगीर चांपा जिले के 01 लाख 95 हजार 431 किसानों के बैंक खाते में दूसरे किश्त के तहत 1 अरब 26 करोड़ 57 लाख रुपए का सीधे अंतरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों को यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021 के लिए आदान सहायता की द्वितीय किश्त के रूप में प्रदाय की गई है। राशि अंतरण कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित जनों द्वारा आज सदभावना दिवस के अवसर पर सद्भावना दिवस की शपथ भी ली गई। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में अधिकारी- कर्मचारी व जिले के किसान उक्त कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। एनआईसी कक्ष में कृषि विभाग के उप संचालक सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here