कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में शनिवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मच्छरों से होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेगू, फाईलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया आदि से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जन जागरूकता रैली, बैठक, स्कुल एवं आश्रम में स्वास्थ्य शिक्षा, सोर्स रिडक्शन, बैनर प्रदर्शन एवं विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि मनुष्य में मलेरिया रोग के संचार के लिये मादा मच्छर उत्तरदायी है। मच्छरों में मनुष्य के भीतर रोग संचार करने की क्षमता होती है। विश्व में प्रतिवर्ष लाखों लोगां की मृत्यु मच्छरों से होने वाली बीमारियों के कारण हो जाती है। मच्छरों से बचाव हेतु घरों में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये एवं फूल आस्तीन के कपडे पहनना चाहिये, दरवाजो, खिडकियों में जाली लगाना चाहिये। घरों में गमले, कुलर, टायरों में जमा पानी को प्रत्येक सप्ताह सफाई करना चाहिये। घरों के आस-पास पानी जमा ना होने दें, नालियों की साफ-सफाई एवं पानी का उचित निकासी होना चाहिये एवं नियमित रूप से कीटनाशक का छिडकाव किया जाना चाहिए।