पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास रायपुर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की द्वितीय किश्त के तहत इनपुट सब्सिडी के अंतरित की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के साथ दुर्ग में जिला कार्यालय के चिप्स सेंटर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान हितग्राही भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख 1 हजार 78 किसानों को 68 करोड़ 44 लाख 9 हजार रूपये ,सीधे किसानों के खाते में अंतरित किये। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही किसानों, मजदूरों और पशुपालकों में खुशी की लहर  का संचार हुआ और सभी के चेहरों पर मुस्कान दिखी।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं महिला समूहों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक एवं आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here