मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से व्यवसाय हेतु अधिकतम 2 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए तथा उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रूपए ऋण का प्रावधान है। अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र में दो प्रतियों में आवेदन आवश्यक सहपत्रों सहित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट परिसर में प्रस्तुत कर सकते हैं।