शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं आकांक्षी जिले कार्यक्रम में कोण्डागांव के प्रभारी केंद्रीय सचिव श्री विकास शील ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु जिले के सभी जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने मलेरिया मुक्त बस्तर, अनीमिया मुक्त कोण्डागांव, संस्थागत प्रसव, सूक्ष्म सिंचाई, विद्युत व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, सिंचाई व्यवस्था, अंदरूनी क्षेत्रों में रोड निर्माण, जलजीवन मिशन, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, कौशल विकास आदि पर विस्तृत चर्चा की।
इसमें उन्होंने जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फोर्टिफाइड चावल वितरण के 03 वर्ष पूरे होने पर उसके प्रयोग एवं उनका जिले के लोगों के पोषण स्तर पर पड़े प्रभावों का सर्वे कराकर उसे प्रचारित करने के साथ फोर्टिफाइड चावल के प्रयोग के दौरान लोगो के मध्य फैली भ्रांतियों एवं उसके सही तरीके से प्रयोग को प्रोत्साहित करने को कहा। इसके लिए गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता ली जा सकती है।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन, क्लोरिनेटर, पंप मेकैनिक और पंप ऑपरेटर के लिए आवश्यक मानव संसाधन के लिए लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से सर्टिफाइड कोर्स करा कर उनकी प्लेसमेंट गांवों में मिशन के संचालन हेतु करने एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गांव के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों को जलजीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण, संचालन एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण देने को कहा।
इस बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया, डीडी मंडावी सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here