राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला मुख्यालय कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल मैदान में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में राज्य भर से आए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक कोरबा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य भर के 14 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चे टेनिस क्रिकेट, किक बाक्ंिसग, फुटबॉल, गतका खेल में भाग ले रहे है।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल कर राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग विधाओं में भाग ले रहे है। उद्घाटन समारोह में नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कलेक्टर श्री संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर एवं नगर निगम कोरबा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज सहित नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here