गुजरात टाइटंस IPL 2022 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली।

जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन के स्कोर पर सिमट गई। दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट लिए। यश दयाल और आर साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।

शुरुआत में ही डगमगा गई लखनऊ की पारी
145 रन के साधारण टारगेट का पीछा करते हुए लउनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल दोनों पवेलियन लौट गए। डीकॉक को यश दयाल ने जबकि राहुल को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई। पहला मैच खेल रहे करण शर्मा यश दयाल का दूसरा शिकार बने।

फिर चला राशिद का जादू
इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है। लेकिन, अफगान स्टार राशिद खान ने फिर साबित कर दिया कि वे इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर क्यों हैं। उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने भी दो विकेट अपने नाम किए।

गुजरात की शुरुआत भी कमजोर रही थी
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। आवेश खान ने मैथ्यू वेड (10) का विकेट लिया। कप्तान हार्दिक पंड्या (11) का विकेट भी आवेश खान को मिला। डेविड मिलर 26 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आयुष बडोनी को कैच थमा बैठे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, करण शर्मा।
गुजरातः रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here