राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1283.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2431.0 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 610.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1034.3 मिमी, बलरामपुर में 1046.7 मिमी, जशपुर में 1068.0 मिमी, कोरिया में 909.4 मिमी, रायपुर में 948.4 मिमी, बलौदाबाजार में 1186.6 मिमी, गरियाबंद में 1280.5 मिमी, महासमुंद में 1170.4 मिमी, धमतरी में 1350.8 मिमी, बिलासपुर में 1472.8 मिमी, मुंगेली में 1339.3 मिमी, रायगढ़ में 1230.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1394.0 मिमी, कोरबा में 1231.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1103.4 मिमी, दुर्ग में 1015.4 मिमी, कबीरधाम में 1145.3 मिमी, राजनांदगांव में 1246.8 मिमी, बालोद में 1326.6 मिमी, बेमेतरा में 730.7 मिमी, बस्तर में 1836.1 मिमी, कोण्डागांव में 1297.8 मिमी, कांकेर में 1589.6 मिमी, नारायणपुर में 1497.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1831.6 मिमी और सुकमा में 1614.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here