धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर नगर पालिक निगम के पार्षदों ने सौजन्य मुलाकात की और दीपावली की  शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर नगर निगम पालिक के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी के कुशलक्षेम की कामना की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पार्षदगण श्री मनीराम साहू, श्री वारेन साहू, श्री प्रकाश जगत, श्री रितेश त्रिपाठी, श्री घनश्याम, श्री सुंदर जोगी, श्री अमितेश भारद्वाज, श्रीमती निशा देवेंद्र यादव, श्री पुरुषोत्तम बेहरा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here