राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा सहकारी सोसाइटी लघु वनोपज सहकारी सोसायटी जशपुर के मण्डल निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी जिला लघु वनोपज सहकारी सोसायटी मर्यादित जशपुर ने बताया कि मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निश्चित किया गया है। जिसमें सोसाइटी की पंजीकृत उपविधि के अनुसार मण्डल के लिए निर्वाचित किये जाने वाली सदस्यों की कुल संख्या 10 है। इनमें सामान्य वर्ग से 05, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 04 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से 01 शामिल हैं। निर्वाचन के लिए 07 नवम्बर को 10.30 से 3.00 बजे तक सोसाइटी कार्यालय जिला लघु वनोजन सहाकरी यूनियन में नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। 08 नवम्बर को 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 09 नवम्बर को 10.30 से 2.00 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी का दिनांक तथा चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन, 15 नवम्बर को 10.30 बजे से 3.00 बजे तक विशेष साधारण सम्मिलन में चुनाव एवं मतगणना, 16 नवम्बर को अध्यक्ष/अपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी तथा 20 नवम्बर को 10.30 बजे से अध्यक्ष/अपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन दिनांक, समय एवं स्थान का निर्धारण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here