कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल आज ने पत्थलगांव तमता के सहायक समिति प्रबंधक को सेवा से पृथक किया। पंजीयक सहकारी संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक समिति प्रबंधक श्री गोविन्द राम यादव के विरूद्ध गठित जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार कई किसानों से 02 बार हुए ऋण की वसूली को समायोजित न किया जाना, अपने रिश्तेदारों (भतीजों एवं पुत्री) के नियुक्ति में नियमों के पालन में घोर लापरवाही होना तथा समिति के रिकार्ड्स (किसानों के ऋण लेजर आदि) को अद्यतन न किया जाना प्रमाणित हुआ है। जो कि पंजीयक, सहकारी संस्थाएं छ.ग. द्वारा जारी सेवा नियम 2018 के अंतर्गत आता है।
सहायक समिति प्रबंधक श्री गोविन्द राम यादव द्वारा धान खरीदी कार्य में भी गंभीर लापरवाही किया गया है जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा भी कारण बताओ सूचना जारी किया गया एवं श्री गोविन्द राम यादव द्वारा समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण श्री यादव को सेवानियम 2018 के अनुसार तत्काल सेवा से पृथक किया जाता है।