राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं मंत्रीगण की गरिमामयी मौजूदगी में देश-विदेश से आए कलाकारों ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर रेम्प वॉक किया। इन कलाकारों ने अलग-अलग डॉस फॉर्म प्रस्तुत कर अपने देश की जन जातीय नृत्य की झलक दिखलाई।

देश-विदेश से आए नृत्य दलों ने तीन दिनों तक होने वाले नृत्य महोत्सव की झलकियों को दिखाया। इन कलाकारों की प्रस्तुतियों से एक मंच पर दिखा संस्कृतियों का अनूठा संगम। नृत्य दलों ने सामूहिक कदमताल से पिरोई अनेकता में एकता की माला, एकसार हुए पुरातन सभ्यता और संस्कृति के रंग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा नर्तक दलों की प्रस्तुति को देखा। अधिकांश दल के सदस्य ने बताया कि वे पहली बार भारत और छत्तीसगढ़ आए हैं। विदेशी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार को मंच से धन्यवाद दिया।

सबसे पहले रेम्प पर इजिप्ट के कलाकारों ने अपनी लोक शैली  का झलक प्रस्तुत की। इसके बाद इंडोनेशिया, मालदीप के नर्तक दल ने अपनी प्रस्तुति दी। मोजम्बिक के नर्तक दल ने नृत्य करते हुए शानदार एंट्री कर सबका मन मोह लिया। मंगोलिया के कलाकारों ने सफेद और नीली रंग में छटा बिखेरी। न्यूजीलैंड के नर्तक दल ने काले रंग की वेशभूषा के साथ प्रस्तुति दी। रुस, रवांडा, सर्बिया, टोगो की टीम ने भी नृत्य की शानदार झलक दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here