नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को मार्च में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 41.27% बढ़कर 9,113.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,450.75 करोड़ रुपए था। यह बैंक का उच्चतम तिमाही नेट प्रॉफिट है। SBI के बोर्ड ने 7.10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी भी दी है।

इस तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम 31,198 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल कंपनी की घोषित 27,067 करोड़ रुपए की आय से 15.26% ज्यादा है। FY22 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.22% बढ़कर 75,292 करोड़ रुपए हो गया। Q4FY22 के लिए यह 19,717 करोड़ रुपए रहा।

ग्रॉस NPA कम होकर 3.97% पर पहुंचा
बैंक का ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 4.50% से कम होकर 3.97%, जबकि नेट NPA 1.34% से घटकर 1.02% हो गया।

10 लाख के पार रिटेल पोर्टफोलियो
तिमाही दर तिमाही आधार पर SBI की प्रोविजनिंग 6,974 करो़ड़ रुपए से बढ़कर 7,237 करोड़ रुपए हो गई। वहीं बैंक का FY22 में रिटेल पोर्टफोलियो भी 10 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here