पत्नी मीरा राजपूत के साथ मिलकर शाहिद कपूर ने लगाई ऐसी जुगत कि अब घर बैठे हर महीने 20 लाख रुपए कमाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद और मीरा ने अपना एक लग्ज़री अपार्टमेंट पांच साल के लिए 20 लाख रुपए महीना किराए पर दे दिया है। ये आलीशान अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद है। ये अपार्टमेंट 5395 वर्ग फुट का है.. जो, ये ओबेरॉय रियल्टी के पश्चिम में स्थित है। जिन साहब ने ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है उनका नाम है दीपन भूपतानी। ये साहब डी डेकोर होम फैब्रिक करके कोई संस्था है, उसमें सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव हैं। 60 महीने के लिए ये प्रॉपर्टी उन्होंने किराए पर ली है। और उन्होंने 1 करोड़ 23 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा की है। फिलहाल 20.5 लाख किराया उन्हें मिलेगा। जो आगे चलकर 23 लाख 98 हज़ार रुपए हो जाएगा। बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने ये फ्लैट इसी साल मई में चांडक रियल्टर्स नाम की एक कंपनी से 60 करोड़ रुपए में खरीदा था।

ये इतनी बड़ी-बड़ी रक़म सुनकर(अगर ये सही हैं तो) मेरे कानों में तो उसी महान दार्शनिक की बातों गूंजने लगी हैं जो कुछ महीने पहले सोशल मीडिया, खातौर पर इंस्टाग्राम पर बड़ा वायरल हो हुआ था। वो दार्शनिक कहता है,ष्कोई ऐसी नौकरी मिल जाए इसकी मां का… मज़े ही मज़े।ष् मैं भी सोच रहा हूं कि कोई ऐसी प्रॉपर्टी मिल जाए इसकी फिल्म का… जो मज़े ही मज़े हो जाएं शाहिद कपूर की तरह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here