उप्र के बरेली में रिटायर्ड सीओ मंडल या किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनवाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये ठग लिए गए। रिटायर्ड सीओ का नाम जगदीश पाटनी है जो दिशा पाटनी के पिता हैं। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइंस चौपुला निवासी रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने पुलिस को बताया कि हार्टमन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके पूर्व परिचित थे। पांच-छह माह पूर्व शिवेंद्र प्रताप ने ईस्ट दिल्ली, उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश हरिद्वार के आचार्य जयप्रकाश गुरु जी से मिलवाया। इन लोगों ने अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर उन्हें भी राजनीति में कोई सम्मानित पद या सरकारी विभाग के किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद दिलाने का झांसा दिया। प्रतिष्ठित पद की महात्वाकांक्षा में वह आरोपियों के झांसे में आ गए और पांच लाख रुपये नकद दे दिए।

तथाकथित ओएसडी से भी मिलवाया
जगदीश पाटनी का आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपियों ने कार्य में प्रगति होने की बात कहते हुए लखनऊ में तथाकथित ओएसडी हिमांशु से मुलाकात कराई। फिर आरोपियों के कहने पर अप्रैल माह में प्रीति गर्ग के खाते में तीन बार में उन्होंने 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद पांच लाख रुपये शिवेंद्र नाथ को बरेली में दिए।

काम न होने पर ब्याज समेत लौटाने का था वादा
रिटायर्ड सीओ का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया था कि तीन माह में काम न होने पर पूरी रकम दस प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। मगर छह महीने बीतने के बावजूद उनका काम नहीं हुआ और अब आरोपी रकम भी नहीं लौटा रहे हैं। रकम मांगने पर दबंगई दिखाकर और ज्यादा रुपये मांगते हैं। उन्हें पता चला है कि आरोपी इसी तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। उनकी शिकायत पर कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here