छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी सामने आई है कि जहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान नागपुर से कोलकाता जा रहा था। विमान में 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। तड़के बम की सूचना मिलने क बाद इसे रायपुर एयरपोर्ट पर तुरंत उतारा गया है। सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस का महकमा विमान की जांच कर रहा है।

आपको बता दें कि नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान संख्या 6E812 में 6 क्रू मेंबर के अलावा 187 यात्री भी सवार थे। उसमें से एक यात्री ने क्रू मेंबर से विमान में डायनामाइट होने की जानकारी दी। जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एटीसी ने विमान का रुट डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जानकारी के मुताबिक यात्री का नाम निमेष मंडल है, जिसकी उम्र 40 साल की बताई जा रही है। विमान को सर्च करने के बाद पुलिस ने एविएशन एक्ट के तहम मामला दर्ज कर निमेष को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here