अडानी केपरसा कोल ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ का सरगुजा इन दिनों काफी चर्चा में है। अब इसमें अधिकारियेां की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अधिकारियेां ने उदयपुर, सरगुजा के निवासी दिलबंधु को मृतक घोषित कर दिया। जबकि दिलबंधु साल 2017 में परसा कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण और उसके संबंध में अन्य कार्रवाई के लिए ग्राम-घाटबर्रा में ग्रामसभा का आयोजन में शामिल भी हुए थे। दिलबंधु का दावा है कि सरपंच, सचिव और अन्य सदस्यों के द्वारा आयोजित ग्रामसभा के दौरान उपस्थिति पंजी में मैंने अंगूठे का निशान भी लगाया था। लेकिन कुछ दिनों पहले मुझे यह जानकारी मिली कि ग्रामसभा के उपस्थिति पंजी में उसके अंगूठे के निशान को फर्जी बताया गया है और 28.06.2016 को मृत घोषित कर कार्रवाई की जा रही है.

दिलबंधु ने बताया कि मेरे गांव के ग्राम पंचायत सचिव गोपाल राम यादव से भी संपर्क किया, जिनके द्वारा मुझे मेरा पंचनामा सभी साक्ष्यों के हस्ताक्षर लेकर दिया गया है। इसकी छायाप्रति मैं आज जिलाधीश और एसडीएम को जमा करावाया है। मैंने ही जनपद पंचायत द्वारा परसा कोयला ब्लॉक के लिए 2017 में आयोजित ग्राम सभा के उपस्थिति पंजी में अपना अंगूठा लगाया है। मेरे मृत होने की झूठी खबर फैलाने के कारण मेरे अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया गया है, जिससे मुझे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत सचिव ने किया झूठी खबर का खंडन
इस मामले को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने जब ग्राम पंचायत सचिव गोपाल राम यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि जिस दिन गांव में ग्राम सभा आयोजित की गई थी, उस दिन मेरे समक्ष ही उपस्थित ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर किए थे। इसमें से दिलबंधु को मीडिया के माध्यम से मृत होने की बात का पता चला है, जो कि सरासर गलत है। इस झूठी खबर का मैं खंडन करता हूं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई का दावा
सरगुजा के अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक ने बताया कि 2017 में परसा कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उपस्थिति पंजी में उन व्यक्तियों के भी हस्ताक्षर हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। मामले के संज्ञान में आने के बाद हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। इस बीच, ग्राम घाटबर्रा के निवासी दिलबंधु मझवार ने कार्यालय पहुंचकर यह बताया कि वह ग्राम सभा में मौजूद थे और उपस्थिति पंजी में अपना अंगूठा लगाया था। उसने अपने जीवित होने का प्रमाण देते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है। इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here