छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अधीक्षक को रेड सिग्नल जंप करना महंगा पड़ गया। इस गलती के कारण एसपी की ही गाड़ी का चालान कट गया। एसपी को 2000 रुपये का चालान भरना पड़ा। चालान मिलने पर एसपी ने पैसा जमा करवा बकायदा रसीद भी कटवाई। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का है।
दरअसल जिले में पदस्थ एसपी रजनेश सिंह रविवार दोपहर को किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। वे कलेक्टर के साथ उनकी ही गाड़ी में सवार हो गए, लेकिन उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर कलेक्टर की गाड़ी के पीछे-पीछे आ रहा था।
बिलासपुर के सत्यम चौक में कलेक्टर की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही सिग्नल रेड हो गया। एसपी के ड्राइवर ने रेड सिग्नल को नजर अंदाज कर गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। यह पूरी घटना ITMS के CCTV कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी के नंबर के आधार पर ऑटोमेटिक चालान कर गया और तुरंत इसका मेसेज एसपी के मोबाइल पर आ गया।
जुर्माने की जानकारी लगते ही एसपी ने ड्राइवर को बुलाकर चेतावनी देते हुए उसे यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने अगले दिन सोमवार को चालान की रकम जमा कर रसीद कटवाई। एसपी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें। चाहे कोई भी हो वह नियमों से बच नहीं सकता। नियमों का पालन करे, इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।