शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जनदर्शन का आयोजन किया। यह आयोजन कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों में घसियाराम ने पट्टा खारिज करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम बेहबेड़ा ने अवैध पट्टा निरस्त करने और राजकुमार इल्वादी ने अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिये। कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में समस्या-शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।