जांजगीर कलेक्टर से तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का त्वरित पीपीओ, जीपीओ जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर से सिन्हा की उपस्थिति में जिला के अन्तर्गत 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों को 1 दिसम्बर को पीपीओ और जीपीओ प्रदान किया गया। तथा उपादान का भुगतान किया गया। यह पेंशन प्रकरण हेतु तैयार किये गये आभार पोर्टल के वजह से संभव हो पा रहा है। पोर्टल के माध्यम से प्रकरण आनलाईन तैयार कर भेजा जाता है और ऑनलाइन ही पीपीओ जीपीओ जारी होता है। इससे समय और परेशानी की बचत होती है। पांचों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ पीपीओ और जीपीओ की कॉपी प्रदान किया गया। तथा स्वस्थ जीवन एवं लम्बी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री नीलकंठ टेकाम के निर्देशानुसार संयुक्त संचालक बिलासपुर श्री आर के पटेल से समन्वय कर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी आर महदेवा द्वारा विशेष रूचि लेते हुए जांजगीर से पांच प्रकरण के लिये संबंधित आहरण अधिकारी के माध्यम से समस्त दस्तावेज तैयार कराया गया एवं उपादान भुगतान की कार्यवाही की गई। पेंशन प्रकरण में केदारनाथ कश्यप व्याख्याता, नेतराम साहू व्याख्याता, रामाधीन नृसिंह भृत्य, लक्ष्मीकांत शर्मा व्याख्याता एवं गेंद सिंह कौशिक व्याख्याता शामिल है। इस अवसर पर एस बी साहू स्टेनो कलेक्टर, ज्ञानेश बरेठ सहायक कोषालय अधिकारी, कमल कुर्रे पेंशन लिपिक, महेन्द्र पाठक, आशिष शराफ, रामशंकर पटेल लेखापाल एवं बसंती रक्षित मेडम लेखापाल बीईओ अकलतरा उपस्थित रहे। पी आर महादेवा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त आहरण अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि समय में पेंशन प्रकरण तैयार कर आनलाईन भेजें ताकि सेवानिवृत्ति उपरांत किसी पेंशनर को कोई परेशानी न हो। आगे भी इसी तरह सेवानिवृत्ति के दूसरे ही दिन पीपीओ जीपीओ प्रदान किया जा सके।