राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में नव नियुक्त सहायक ग्रेड-03, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का 10 दिवसीय पूर्व सेवाकालीन प्रशिक्षण 05 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न वनमंडलों से कुल 40 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उक्त 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के लिए योगा एवं खेलकूद को भी शामिल किया गया है।
इस प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संस्थान के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री संजय कुमार ओझा द्वारा संबोधित किया गया उन्होेंने इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने के लिए कहा। प्रशिक्षण में संस्थान के अपर संचालक श्रीमती निर्मला खेस्स द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थेें।