प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट एवं एमएसएमई दुर्ग के प्रस्ताव निगम मुख्यालय रायपुर को मिले है। उनके द्वारा प्रस्तावित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की विभिन्न टे्रडों में रायपुर एवं दुर्ग के प्रशिक्षण केन्द्रों में नि:शुल्क आयोजित किए जायेंगे, साथ ही आवास और भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। सिपेट रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों का प्रशिक्षण तीन माह का होगा। इसी तरह मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह की अवधि निर्धारित है। एमएसएमई दुर्ग के द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स इन मिलिंग का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इन टे्रडों के लिए रायगढ़ जिले को 10 का लक्ष्य मिला है। इसके लिए अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जाति वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में 15 दिसम्बर 2022 तक कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 94 में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here