कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल विगत दिवस शुक्रवार को बगीचा विकास के सन्ना तहसील के दूरस्थ अंचल के पहाड़ों पर बसे गांव कोठी पाठ पहुंचे और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलकर उनकी समस्या सुनी।
विदित हो कि कोठी पाठ पहुंचे के लिए कलेक्टर अपने अमला के साथ पैदल ही चल पड़े रोड सकरा होने के कारण बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकतीं हैं साथ ही पहाड़ में बसे होने के कारण वाहन नहीं पहुंच पाता है।
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के आवागमन की सुविधा के लिए कोठीपाठ बस्ती तक 2 किलोमीटर का रोड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही कोरवा परिवारों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने पहाड़ी कोरवा बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने के निर्देश दिए साथ ही पालकों को भी प्रोत्साहित करते हुए जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्रावास में रखकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कोठी पाठ गंगईकोना का भी निरीक्षण किया और एनमिक महिलाएं, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूरक पोषण आहार प्राथमिकता से देने के लिए कहा और गंभीर कुपोषित बच्चों को एन आर सी सेंटर में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आर ई एस विभाग को दुर्गम क्षेत्र जहां रोड की विशेष आवश्यकता है प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगो को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग आर ई एस विभाग के अधिकारीगण और सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here