ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेन के टाइम में बदलाव करने का फैसला किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया है. बता दें भारतीय रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) के समय बदलने का फैसला किया है. बता दें ये बदलाव 1 जून से लागू हो जाएगा.
1 तारीख से बदल जाएगा टाइम
अगर आप भी 1 तारीख के बाद इस ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो जल्दी से नया समय जान लें. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने इस बारे में जानकारी दी है.
पूर्वोत्तर रेलवे के तहत संचालित होती है ट्रेन
आपको बता दें पूर्वोत्तर रेलवे के तहत संचालित होने वाली ट्रेन आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (Agra Fort-Lucknow Junction Intercity Express) के समय में बदलाव किया गया है.
जानें कब कहां पहुंचेगी ट्रेन?
यह ट्रेन 1 जून के बाद से टुण्डला जंक्शन से 07.12 बजे, फिरोजाबाद से 07.29 बजे, शिकोहाबाद से 07.44 बजे, इटावा से 08.16 बजे, भरथना से 08.32 बजे, फफूंद से 08.55 बजे, झींझक से 09.20 बजे, रूरा से 09.35 बजे एवं पनकीधाम से 10.00 बजे चलेगी. इसके बाद में 10.50 बजे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचेगी.
क्यों किया गया ट्रेनों को कैंसिल-
इसके अलावा आपको बता दें पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से किए जा रहे प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. बता दें ये ट्रेनें सिर्फ आज यानी 24 मई को ही कैंसिल रहेंगी.
कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट-
- ट्रेन नंबर 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन