प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिले के सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर नगरी के श्री झंकेश्वर साहू ने बताया कि उनकी 40 एकड़ जमीन है और उन्हें 4 लाख 80 हजार का ऋण माफी हुआ। उन्होंने ऋण माफी, धान विक्रय से मिले पैसों से गन्ने की खेती की, दो ट्रैक्टर खरीदा, बच्चों को शिक्षा दे रहे, पत्नी के लिए सोने का रानीहार लिया। श्री झंकेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आने से किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है और छत्तीसगढ़िया का मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात में श्री चुन्नीलाल साहू ने बताया कि उन्होंने अपने परिश्रम और 52 हजार खर्च करके पेड़ लगाया, उसे सुरक्षित भी रखा। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें एक लाख रुपये देने की घोषणा की, इस पर चुन्नीलाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। सांकरा के किसान श्री सुरेश साहू ने कहा कि उनके पास 18 पशु हैं। उन्होंने गोधन न्याय योजना का लाभ लेकर एक लाख 60 हजार का गोबर बेचा। इससे खेत में चार एकड़ जमीन पर ड्रीप लगाया, अभी सब्जी लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। गौठान में काम के बारे में चर्चा के बीच श्रीमती अमरौतिन बाई नागवंशी ने कहा कि पहले खाद बना रहे थे। अब सुअर, मुर्गी पालन करके आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से फेंसिंग करवाने की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सहमति दी। श्रीमति लक्ष्मी साहू ने बताया कि समूह के माध्यम से वे वनोपज की खरीदी करते हैं। इमली का एमएसपी ज्यादा है, तो उसकी खरीदी ज्यादा होती है। चरोटा का एमएसपी कम मूल्य 25 रुपए है,  मार्केट में 35 रुपए है, तो चरोटा बाजार में बिक जाता है। इमली लघु वनोपज समिति में बेचते हैं, जिससे मुनाफा भी मिलता है। उन्होंने बताया कि पहले साल 19 हजार फिर 37 हजार रूपये मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here