छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद के तत्वावधान में 11 जनवरी को शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक बैरन बाजार रायपुर में विद्युत चलित वाहन (इलेक्ट्रीक व्हीकल) का भविष्य में दायरा एवं वाणिज्यिक पहलू पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय त्रिपाठी, प्रोफेसर एवं एचओडी, मेकेनिकल, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज, रायपुर, डॉ. जे.एस.बल, डिप्टी डायरेक्टर एवं श्री मोहित सिंघानिया, डाइरेक्टर रलस मोटर्स के द्वारा विद्यार्थियों को इलेक्ट्रीक व्हीकल की उपयोगिता, पारम्परिक ईंधन की निर्भरता को कम कैसे करना है, पुन: प्राप्त ऊर्जा स्रोतों पर कार्य, शासन के द्वारा ई-व्हीकल पर चलाये जाने वाले उपक्रम और सम्बद्ध सब्सिडी, ग्रीन रायपुर, क्लीन रायपुर के आदर्शोक्ति को सहयोग प्रदान करना, प्रदूषण मुक्त वातावरण मे इलेक्ट्रीक व्हीकल की भूमिका एवं महत्व के बारे मे जानकारी दिया गया। संस्था के वक्ता के रूप में श्री अमन देवांगन, व्याख्याता इलेक्ट्रिकल, श्री मति नेहा तिवारी व्याख्याता मैकेनिकल और श्री अभिजीत यादव व्याख्याता इलेक्ट्रिकल ने इलेक्ट्रीक व्हीकल  के विषय में उद्बोधन दिया।

संस्था प्रबंधन की ओर से डॉ. अभिताब दूबे, प्राचार्य  शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक के मार्गदर्शन में प्राकृतिक संसाधनों के सीमित होने तथा भावी भविष्य को देखते हुए, आम-जनता और समाज को जागरूक करने हेतु बहुत ही अच्छे विषय पर संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया, इस निर्णायक मोड़ मे ई-व्हीकल की उपयोगिता को विद्यार्थियो के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य संस्था प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ समाज मे जागरूकता, मानवीय मूल्यों की जानकारी, प्रकृति प्रेम की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये ई-व्हीकल के थीम पर पोस्टर को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के समस्त इंजिनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानो को आमंत्रित किया गया था जिसमे सभी व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों को ऑनलाइन जोड़ा गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालन श्रीमती जयश्री चंद्राकर, व्याख्याता सिविल समेत सभी व्याख्याताओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here