संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन श्री धीरज नशीने द्वारा कार्यालय जिला कोषालय दंतेवाड़ा में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आपत्ति शुदा 36 प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु उक्त डीडीओ को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। 47 प्रकरणों में से शीघ्र निराकरण योग्य 30 प्रकरणों जेडी कार्यालय जगदलपुर प्रेषित करने निर्देशित किया गया। 11 जनवरी को संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन जगदलपुर श्री धीरज नशीने द्वारा दंतेवाड़ा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को पेंशन के शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु एवं सेवानिवृत्त तिथि के 02 वर्ष पूर्व प्रकरण तैयार किए जाने पेंशन नियमों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। उक्त पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण में उप संचालक श्रीमती भारती कोर्राम कश्यप, जिला कोषालय अधिकारी दंतेवाड़ा, श्री मनोज कुमार लारिया, सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री रितु कोलियारा एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक अधिकारी श्री मार्को उपस्थित थे।