देश में पहली बार ड्रोन महोत्‍सव (drone festival) का आयोजन किया है. केन्‍द्र सरकार भारत को ड्रोन (drone) का हब बनाने की तैयारी कर रही है, उसी दिशा में यह कदम है. 27 और 28 मई को राजधानी दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले भारत ड्रोन महोत्‍सव में तमाम कंपनियां भाग ले रही हैं. महोत्‍सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे. आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्‍त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है.

मोदी सरकार 2030 तक भारत को ड्रोन हब बनाने की तैयारी कर रही है. ड्रोन महोत्‍सव में ड्रोन निर्माता और ड्रोन से संबंधित 1600 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इसमें देश की पहली ड्रोन टैक्‍सी का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा आम जनता भी ड्रोन उड़ा सकेगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) के अनुसार इस महोत्‍सव में 10 से 12 केन्‍द्रीय मंत्री, 30 राज्‍य मंत्री और 100 के करीब राजनयिक और विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया स्मित शाह ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे इस मेगा इवेंट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोगी हैं. यह आयोजन देश में ड्रोन इंडस्‍ट्री को बढ़ाने में मददगार होगा.

ये होंगी खासियत

महोत्‍सव में प्रधानमंत्री ड्रोन टैक्‍सी का प्रोटोटाइप (Prototype) जारी करेंगे. इसे आईआईटी मद्रास की कंपनी इ प्‍लेन ने बनाया है. प्रधानमंत्री ड्रोन निर्माण और किसान ड्रोन ऑपरेटर से बात करेंगे. ड्रोन उड़ाकर उसका प्रदर्शन किया जाएगा. 70 तरह के ड्रोन होंगे. ड्रोन ऑपरेटर्स के पायलट को अवार्ड दिया जाएगा.

यहां हुआ सफल प्रयोग

उत्‍तरकाशी में स्‍वामित्‍व योजना में, मेघालय में दवा की सप्‍लाई, भावनगर में नैनो यूरिया का छिड़काव, मणिपुर में वैक्‍सीन सप्‍लाई, तेलंगाना में बीज गिराना, सोनीपत में पाइपलाइन का निरीक्षण, मुंबई में भीड़ का मोनिटर, दिल्‍ली में ड्रोन समूह का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here