देश के उत्तरी हिस्सों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों जारी प्री मॉनसून बारिश (Pre Monsoon Rain) होने से लगभग इस पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. ज्‍यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया. हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि अब प्री मॉनसून बारिश का दौर खत्‍म होगा और आसमान में छाए हुए बादल चले जाने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. धीरे-धीरे, दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 और 28 मई के आसपास 40 डिग्री से अधिक देखने को मिल सकता है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मैदानी इलाकों में आज से बादल साफ हो जाएंगे. मौसमी सिस्टम के अवशेष के कारण मैदानी इलाकों में कुछ प्री-मॉनसून (Monsoon) गतिविधि देखी जा सकती है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मैदानी इलाकों में आज से सफाई की उम्मीद है. 28 और 29 मई के आसपास सीमांत प्री मॉनसून गतिविधि देखी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here