इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे 33 भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने साउथ और सेंन्ट्रल इस्ट इंडिया टूर कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को जिले के वनांचल क्षेत्रों का भ्रमण किया। वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु अधिकारियों ने नरवा की पाठशाला के तहत दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र स्थित कक्ष क्रमांक 79 और 80 में कैम्पा योजना से एपीओ 2020-21 में नरवा विकास कार्य के तहत पम्पार नाला में 2.5 किलोमीटर में किए गए उपचार का अवलोकन किया। प्रशिक्षु अधिकारियों को उक्त नरवा में निर्मित 16 विभिन्न संरचना, जिसमें 142 संरचनाओं का निर्माण किया गया है की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्व सहायता समूहों द्वारा नगरी के ग्राम दुगली में तैयार किए जा रहे वनोपज से विभिन्न उत्पाद और उनके विक्रय के संबंधी में जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।