कमिश्नर श्री श्याम धावडे़ संभागीय अधिकारियों की मासिक बैठक 08 फरवरी को प्रातः 10 बजे से लेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ यात्रिंकी, जल संसाधन व कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय प्रशासन, उद्यानिकी, राष्ट्रीय राजमार्ग, हाऊसिंग बोर्ड और खाद्य नियंत्रक विभाग के संभागीय नोडल अधिकाारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई है। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे से सातों जिलों के अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन की बैठक लेंगे।