छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा में देख-रेख, प्रश्न-पत्र के सीलबंद, अनैतिक कार्यों एवं नकल रोकने एवं परीक्षा संबंधी व्यवस्था को संचालन करने हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज एवं होलीक्रास कांवेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु तहसीलदार श्री भूषण सिंह मण्डावी, सहायक उप निरीक्षक श्री नवल किशोर दुबे एवं आरक्षक श्री उमाशंकर साहू को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं कार्मेल स्कूल हेतु तहसीलदार बतौली श्री नीतू भगत, सहायक उप निरीक्षक श्री अभय तिवारी व आरक्षक श्री रितेश गोस्वामी, उर्सुलाईन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर हेतु तहसीलदार सीतापुर श्री मुखदेव यादव, प्रधान आरक्षक श्री राजेन्द्र तिर्की एवं आरक्षक श्री सामू तिग्गा, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिसलाईन हेतु तहसीलदार लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्री देवेन्द्र सिंह व आरक्षक महेन्द्र यादव, शासकीय मल्टीपरपज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुरवार्ड हेतु सहायक अधीक्षक न्यायालय श्री संजीत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक श्री विजय रवि व आरक्षक श्री आनंद मिंज, शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, ओरियेंटल पब्लिक स्कूल एवं सनराइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार उप तहसील रघुनाथपुर लुण्ड्रा श्री भुवनेश्वर टोप्पो, प्रधान आरक्षक श्री अजय पाण्डेय व आरक्षक श्री विजय भगत को दायित्व दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here